Yuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023: युवा उद्यमी योजना पहली किस्त जारी

Yuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023: युवा उद्यमी योजना के तहत जिन्होंने इस योजना में भाग लिया है या ट्रेनिंग किए हैं उनकी सरकार के तरफ से पहली किस्त जारी कर दिया गया | इस आर्टिकल में जानकारी नहीं देने वाले हैं कि आपकी पहली किस्त खाते तक कब आएगी |

साथी साथ आपको बता दे की इस योजना में जो लोग भाग लिए थे भाग लेने के बाद जो लोग चयनित हुए थे उनका ट्रेनिंग खत्म हो गया है सरकार तरफ से पहली किस्त जारी कर दिया गया है तो आपके खाते तक कब आएगा पूरी जानकारी देने वाले हैं |

Yuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023: Overview

Artical nameYuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023: युवा उद्यमी योजना पहली किस्त जारी
Article typeYojana
Article date06/11/2023
SchemeYuva Udhyami Yojana (Bihar Udhog)
Application Start Date15/09/2023
Application Last Date02/10/2023
First Installment DateAnnounce
Official websiteClick Here

Yuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023

बिहार सरकार के तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है की बिहार युवा उद्यमी के तहत जितने उद्यमी चयनित हुए हैं उनकी पहली किस्त बहुत ही जल्द उनके खाते तक भेजा जाएगा |

साथ ही साथ आपको बता दे की जितने  उद्यमी चयनित हुए हैं और जिनका ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है तो सरकार के तरफ से बहुत ही जल्द पहले किस्त जारी किया जाएगा |

आपको बता दे की मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत दिसंबर के पहले सप्ताह में ही जारी की जाएगी जिसके तहत आप अपना योजना को शुरू कर सकते है या  अपना कंपनी लगा सकते हैं|

  • उद्यमी योजना 5628 आदमियों की ट्रेनिंग बहुत ही जल्द खत्म हो जाएगी खत्म होने के बाद दिसंबर के प्रथम सप्ताह में लोन की पहली किस्त मिल जाएगी |  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के समिति के बैठक में बताया गया की 5628 क्या आवेदन सही पाए गए हैं जिनका ट्रेनिंग कराया गया है
  • अधिकारी जानकारी के मुताबिक 1428 आवेदकों के दस्तावेज में कमी पाई गई है इन गलतियों के  स्तर पर इसलिए इन्हें सुधारने के लिए एक मौका और दिया जाएगा हालांकि 520 आवेदक का आवेदन गलत श्रेणी/जिले में आवेदन करने आदि करण से रद्द किए गए हैं रिक्त स्थान हेतु प्राप्त आवेदनों में से एक बार फिर कंप्यूटर राइट रेंडमाइजेशन के माध्यम से आवेदकों का चयन किया जाएगा|
  • अधिकारी जानकारी के मुताबिक सीएम उद्यमी योजना  की प्रथम किस्त के रूप में अधिकतम डेढ़ लाख रुपया दिए जाएंगे इस राशि का इस्तेमाल कार्य स्थल की तैयारी बिजली कनेक्शन अग्निशमन यंत्र सुरक्षा उपकरण आंतरिक  सजा के लिए दिया जाएगा |
  • इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश जिला उद्योग महाप्रबंधक को को दिया गए हैं कम उद्यमी योजना में अभी अधिकतम 10 लख रुपए दिए जाते हैं इसमें दिलवाले अनुदान होता है दूसरी किस्त परियोजना के निर्धारित मापदंड के अनुसार प्लांट एवं मशीनरी खरीदने के लिए दी जाएगी तीसरी किस्त कार्यालय पूंजी के रूप में बंद कराई जाएगी यह राशि डीपीआर के अनुसार होगी उद्योग विभाग के निर्णय लिया गया है किस सूची परियोजना में क्रांतिकारी एक और क्रांतिकारी भी में 13 परियोजना माना जाएगी |
  • इनमें मखना प्रोसेसिंग , हनीपुर प्रोसेसिंग, ड्रोन एसी सर्विस, इलेक्ट्रिक व्हीकल, डिजाइनर प्रोजेक्ट, फर्नीचर गेट ग्रिल, पावर लूम, रेडीमेड गवर्नमेंट होजीयरी, रेडीमेड गवर्नमेंट, लेदर गुड्स, लेदर शूज एंड लेदर जैकेट शामिल है|  इन सभी परियोजनाओं में 2580 लोगों को कम उद्यमी योजना के चयनित उद्योगों को फायदा पहुंचाया जाएगा |

Yuva Udhyami Yojana first Installment Date 2023: First Installment Amount

  • पहली किस्त के रूप में आपको  1.50 लाख रुपिया की राशि आपके खाते तक भेजा जाएगा | दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में भेजा जायेगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top