Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023: आप सभी भारत निवासियों के लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत भारत के गर्भवती महिलाओं ₹11000 तक के लाभ दिया जाता है तो इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में बताने वाले हैं |

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत भारत के सभी गर्भवती महिलाओं के लिए योजना 01/01/2017 से शुरू की गई है इस योजना के लाभ लेने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके से आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं तो पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है कि आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं |

Pradhanmantri Mathru Vandana Yojana Online 2023: Overview

Artical NamePradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023
Article TypeGovt. Benifite/Latest Update
SchemePradhanmantri Matru Vandana Yojana (PMMVY)
InstallmentIst Installment- 1000/-

2nd Installment- 2000/-

3rd Installment-2000/-

Next Child Girl- 6000/-

Total-Rs.- 11000/-

Application ModeOnline/Offline
Official WebsiteClick Here

प्रधानमंत्री के तरफ से ₹5000 से लेकर ₹11000 तक लाभ, जाने पूरी प्रक्रिया, कैसे होगा आवेदन- Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023

आप सभी देशवासियों को इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहता हूं | इस आर्टिकल के माध्यम से भारत के चौकी चौकीके लिए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया गया है अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाता है तो इस आर्टिकल में ही बताने वाले हैं कि  आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं |

आप सभी को बता दें कि इस योजना के लाभ लेने के लिए अब दो तरीका से आवेदन दे सकते हैं पहले ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन तो आपको कैसे करना होगा | आवेदन इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है इससे ध्यानपूर्वक पढ़ कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Read Also:-

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023: Benifite(लाभ)

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करने वाली महिलाओं को पहले जीवित बच्चों के जन्म देने के दौरान फायदा होगा | इस योजना का लाभ राशि DBT के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दी जाएगी |

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत 5000 से लेकर ₹11000 तक गर्भवती महिलाओं को लाभ दिया जाता है | 

पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिलाओं के मिलेगा ₹5000/-

  • गर्भावस्था पंजीकरण कराने एवं कम से कम एक बार प्रसवपुर जांच करने के बाद ₹3000/-के रूप में दिया जाएगा | 
  • शिशु का जन्म पंजीकरण एवं पहले चरण का टीका करने के बाद ₹2000/- के रूप में दिया जाएगा | 

दूसरे कन्या शिशु के लिए मिलेगा ₹6000

  • दूसरे शिशु कन्या होने पर मिलेंगे ₹6000 एक किस्त में: पात्र लाभार्थी संस्था में प्रसव के लिए जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन प्राप्त करेंगे तथा जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राप्त प्रोत्साहन की गणना मारती तो लाभ के लिए की जाएगी ताकि औसतन हर महिला को ₹6000/- मिलेगा |Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023: Installment

इस योजना के लाभ लेने के लिए किस्तों किसको निर्धारित किया गया है जो निम्नलिखित प्रकार से है

शर्ते एवं किस्तें 
किस्त शर्ते राशी 
पहले  किस्तगर्भधारण का शीघ्र से पंजीकरण कराने पर1,000/- रुपया
दूसरी किस्तकम से कम एक प्रसव पूर्व जांच करने पर(गर्भधारण के 6 माह बाद इसका दावा किया जा सकता है)2,000/- रुपया
तीसरी किस्त
  • बच्चों के जन्म का पंजीकरण कराने पर
  • बच्चों ने बीसीजी ओपीवी डीपीटी तथा हेपेटाइटिस बी या इसके समतुल्य/एवजी का पहला चक्र का टीका करवाने पर
2,000/- रुपया

Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023: पात्र लाभुक 

  • लाभुक जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय रुपए ₹800000 से कम हो
  • मनरेगा जॉब कार्ड धारी लाभुक
  • किसान सम्मन निधि अंतर्गत लाभुक
  • E-श्रम कार्ड धारी लघु
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के  लाभुक
  • BPL राशन कार्ड धारी लाभुक
  • आंशिक या  पूर्ण रूप से दिव्यांगजन
  •  अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय की महिलाएं
  • गर्भवती एवं घाट आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका/ आशा कार्यकर्ता
  • राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत राशन कार्ड धारक महिला लाभुक

How To Apply Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023

यदि आप आप Pradhanmantri Matru Vandana Yojana  के लिए  आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया दो रखी गई है पहले ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन के माध्यम से आप दे सकते हैं |

Offline

  • यदि आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन देना चाहते हैं तो
  • सबसे पहले अपने आंगनवाड़ी में जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपको AWW/आशा/AANM द्वारा फॉर्म प्रदान किया जाएगा |
  • फार्म 1-क,फार्म 1 -ख और फार्म 1- ग,  तीनों फॉर्म को भरना होगा भरने के बाद AWW/आशा/AANM के पास जमा कर देना है
  • AWW/आशा/AANM द्वारा सत्यापन करने के बाद गर्भवती महिलाओं के DBT के माध्यम से उनके खाते तक पैसा को भेज दिया जाएगा |

Online

  • यदि आप Pradhanmantri Matru Vandana Yojana का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है जो इस प्रकार से होगा |Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023
  • यहां पर आने के बाद आपको लॉगिन का Option दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा |Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023
  • उसके बाद User ID, Password और Capture Code डालकर लोगों पर क्लिक करना है
  • यदि आपको User ID, Password नहीं पता है तो User ID, Password आपके आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा प्रदान किया जाता है तो आप अपना User ID और Password अपने आंगनबाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद लॉगिन हो जाना है |Pradhanmantri Matru Vandana Yojana Online 2023
  • लॉगिन होने के बाद आपके सामने फार्म खुलकर आ जाएगा | सही तरीका से फॉर्म को फिल अप कर और मांगें दस्तावेज को अपलोड कर अपने आवेदन को सबमिट कर देना है |
  • उसके बाद प्रिंट कॉपी अपने आंगनबाड़ी केंद्र में AWW/आशा/AANM के पास जमा करना है जमा करने के बाद उनके द्वारा सत्यापन होगा उसके 90 दिन बाद आपके खाते तक पैसा को भेज दिया जाएगा |

Important Links

Direct Link Online ApplyClick Here
Download AdvertisementClick Here
Form Apply AdvertisementClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top