Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: मुख्यमंत्री के तरफ से निजी नलकूप योजना चलाया जा रहा है जिसमें आप निजी नलकूप लगाकर अपने खेतों को सिंचाई कर सकते हैं तो निजी नलकूप योजना के तरफ से आपको अनुदान के रूप में मुख्यमंत्री द्वारा कुछ अनुदान भी दिया जाता है तो आपको कितना अनुदान मिलेगा पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है |

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: आप सभी किसानों को बता दो की यदि आप मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं और आवेदन देने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा जो अनुदान दिया जाता है वह प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया बताई गई है इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी तरीका इस योजना का लाभ ले सकते है |

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: Overview 

Article NameMukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023
Article TypeLatest Update/ Sarkari Yojana
Who Can ApplyOnly For Bihar Farmer
कितने नलकूपों पर अनुदान दिया जाएगा30000 नलकूप पर अनुदान
Official WebsiteClick Here

मुख्यमंत्री के तरफ से निजी नलकूप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने कैसे मिलेगा अनुदान -Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: मुख्यमंत्री के तरफ निजी नलकूप लगाने पर बिहार सरकार के तरफ से 70% तक अनुदान दिया जाता है कि इस अनुदान को लेने के लिए पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है जिसको ध्यान पूर्वक पढ़कर आप आसानी तरीका से निजी नलकूप योजना का लाभ ले सकते हैं |

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: आप सभी आवेदक को बता दूं कि मुख्यमंत्री निजी नलकूप  लगाने पर मुख्यमंत्री के तरफ से अनुदान दिया जाता है की निजी नलकूप का अनुदान लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन देना होगा आपको आवेदन  कैसे देना है पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आप आसानी तरीका से निजी नलकूप अनुदान के लिए आवेदन दे सकते हैं |

Read Also:-

योजना के मुख्य विशेषताएं

  • प्रस्तावित योजना के अंतर्गत कम एवं मध्यम गहराई के 70 मीटर तक निजी नलकूप एवं मोटर पंप के लिए अनुदान का प्रावधान है
  • योजना के मुख्य अव्यय निम्नलिखित है
    4-6 इंच व्यास का कम सालों एवं मध्य गहराई का नलकूप
    2 -5 अश्वशक्ति सबमर्सिबल मोटर पंप / सेंट्रीफ्यूगल मोटर पंप

अनुदान हेतु पात्रता

  • सात निश्चय-2  हर खेत तक अंतर्गत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण के उपरांत चिन्हित स्थलों के वह असिंचित क्षेत्र के कृषक इसके पात्र होंगे |
  • केंद्रीय भू जल बोर्ड द्वारा चिन्हित अतिदोहित एवं संकट पूर्ण प्रखंड/ पंचायत से प्राप्त आवेदन ऑन या इनमें चिन्हित स्थलों को नलकूप अधिष्ठापन हेतु विचार नहीं किया जाएगा | 
  • वैसे प्रगतिशील एवं इच्छुक कृषक जिनके पास कम से कम 0.40 एकड़  40 डिसमिल का भूखंड हो इसके पात्र होंगे जिसमें लघु एवं संघ सीमांत कृषकों को प्राथमिकता दी जाएगी |
  • उक्त स्थल पर पूर्व से बोरिंग ना हो तथा उक्त स्थल पर बोर्डिंग हेतु पूर्व से कृषि विभाग से अनुदान या अन्यथा संस्था विभाग से वित्तीय सहायता न ली हो |  इस संदर्भ में आवश्यक घोषणा पत्र कृषक से लिया जाएगा |
  • एक कृषक को एक ही बोरिंग एवं मोटर पंप सेट के लिए अनुदान मन होगा न्यूनतम 15 मीटर गहराई तक बोरिंग करने पर ही अनुदान मान्य होगा |

अनुदान

  • अनुदान दो चरणों में दिया जाएगा
    (i)  बोरिंग करके पानी का जलस्राव निकालने पर
    (ii) मोटर पंप सेट क्रय करने के बाद (अधिष्ठापित कर चलाने पर)

अनुदान की दर

अवयवलागत रुपियो
(प्रति मी० )
अनुदान की दर प्रति मीटर (अधिकतम 70 मी० तक )
सामान्य वर्ग
(50 प्रतिशत )
पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग
(70 प्रतिशत )
अनुसूचित जाती/ जनजाति वर्ग
(80 प्रतिशत )
नलकूप हेतु बोरिंग₹ 1200₹ 600₹ 840₹ 960

 

अवयवलागत रुपियो
(प्रति मी० )
अनुदान की दर प्रति मोटर पम्प सेट
सामान्य वर्ग
(50 प्रतिशत )
पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग
(70 प्रतिशत )
अनुसूचित जाती/ जनजाति वर्ग
(80 प्रतिशत )
मोटर पम्प सेट / सबमर्सिबल सेट2 H.P.20000₹ 10000₹ 14000₹ 16000
3 H.P.25000 ₹ 12500 ₹ 17500 ₹ 20000
5 H.P30000 ₹ 15000 ₹ 21000 ₹ 24000

Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023: Important Document

आवेदन करने के लिए इन सभी दस्तावेजों को पूर्ति करना होगा |

  • उक्त स्थल पर पूर्व से बोरिंग ना हो तथा सुत स्थल पर बोरिंग हेतु पूर्व में कृषि विभाग से अनुदान या अन्य संस्था विभाग से वित्तीय सहायता न ली हो इस संदर्भ में आवश्यक घोषणा पत्र कृषक को देना होगा |
  • आधार ( भुगतान आधार आधारित होगा )
  • भू धारकता प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकार से निर्गत जाति प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ(सर्वेक्षण स्तर पर अक्षांश एवं देशांतर के साथ) इसमें कन्या अभियंता/सहायक अभियंता कृषि सलाहकार/कृषि समन्वयक/संबंधित लाभुक कृषक एवं उपस्थित ग्रामीण को सम्मिलित किया जाए |

निरीक्षण/जांच के बिंदु

  • उक्त स्थल पर कोई अन्य सिंचाई के साधन का विकल्प तो नहीं
  • उक्त स्थल पर या सटे हुए भाग में पूर्व से कोई बोरिंग तो नहीं किया गया है
  • कृषक द्वारा पूर्व में अनुदान/द्वितीय सहायता न लेने संबंधित घोषणा पत्र की वास्तविकता की जांच
  • आधार का ऑनलाइन सत्यापन
  • भू धरकता प्रमाण पत्र में किस अनुदेश के अनुरूप उपलब्ध उपयुक्त भूमि
  • जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन
  • पूर्व से सर्वेक्षित स्थलों के लिए अक्षांश एवं देशांतर से संबंधित मिलान |
  • अन्य बिंदु जो जांच पदाधिकारी को आवश्यक लगे |

How To Apply Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023

मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना का आवेदन देने के लिए इन कुछ इन स्टेपो  को फॉलो करना होगा की जो इस प्रकार से है

  • मुख्यमंत्री निजी नलकूप में अनुदान के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है जो इस प्रकार से होगा |Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद उसके बाद आपको आवेदन का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर आवेदन करें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | Mukhyamantri Niji Nalkup Yojana Anudan Online 2023
  • उसके बाद मांगे गए सभी Details को भरना है
  • सभी Details  को भरने के बाद आपको स्कैन कॉपी दस्तावेज अपलोड करना होगा
  • उसके बाद सही तरीका से अपने फॉर्म को जांच कर लेना है उसके बाद सबमिट करना है
  • आवेदक को सबमिट करने के बाद अपने किसान समन्वयक या किसान सलाहकार से मिलकर और भी जानकारी ले सकते हैं |

Important Links

Direct Link Online ApplyClick Here
Download AdvertisementClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top