Bihar Rural Work Department Vacancy 2023

Bihar Rural Work Department Vacancy 2023: बिहार सरकार के तरफ से ग्रामीण कार्य विभाग में 2261 पदों पर बहाली जारी कर दी गई है यह बहाली ग्रामीण सड़कों की गुणवत्ता और बेहतर करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग का नए सिरे से पुनगर्ठन किया गया है |

Bihar Rural Work Department Vacancy 2023: ग्रामीण कार्य विभाग में पहले इसके तहत विभाग में 6244 पद थे इसमें 2261 नए पद का सृजन किया गया है अब विभाग में कल 8683 पद हो गए पुनगर्ठन से संबंधित विभागीय संकल्प जारी किया गया है जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी |

Rural Work Department Vacancy 2023: Overview

Article NameBihar Rural Work Department Vacancy 2023
Article TypeLatest Update / Vacancy
No. of Vacancies2261 Vacancies
Online Application Start DateAnnounce Soon
Online Application Last DateAnnounce Soon

बिहार सरकार के तरफ से ग्रामीण कार्य विभाग में बहाली जारी, जाने पूरी प्रक्रिया-Bihar Rural Work Department Vacancy 2023

Bihar Rural Work Department Vacancy 2023: बिहार सरकार के तरफ से यह तय किया गया है कि ग्रामीण सड़कों का निर्माण और मरम्मत विभागीय स्तर पर होगा | इसके लिए सरकार के शीर्ष स्तर पर कई बार बैठक भी की जा चुकी है इसी के आलोक में विभाग में सभी पदों का नए सिरे से गठन किया है विभाग में अभी अभियंता प्रमुख के एक पद है पूर्ण गठन के बाद एक दो पद हो गए हैं विभाग के अधीन अभी 4 जोन है जिसके मुखिया का मुख्य  अभियंता होते हैं विभाग में जोन की संख्या में भी वृद्धि करते हुए आठ करने का निर्णय लिया है (Bihar Rural Work Department Vacancy 2023)

Read Also:-

Whatsapp Image 2023 12 09 At 7.35.48 Pm

बिहार सरकार के तरफ से विभाग के अधीन 20 सर्किल कार्यरत है  इसकी संख्या में दो की वृद्धि की गई है अधीक्षक अभियंता इसके प्रमुख होते हैं जबकि सामान्य कार्य मंडल की तर्ज पर 108 गुना नियंत्रण प्रयोगशाला प्रमंडल होगा जिसके जिम्मेदारी सहायक अभियंताओं को दी गई |

  • ग्रामीण सड़कों के गुणवत्ता बढ़ाने की कवायद 
  • सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग का हुआ पुनगर्ठन
  • 08  पद होंगे मुख्य अभियंता , पहले चार ही थे

Bihar Rural Work Department Vacancy 2023

विभाग के पुनर्गठन के बाद अभियंता प्रमुख के दो पद 

पुनर्गठन के बाद विभाग में अब अभियंता प्रमुख के एक के बदले दो पद हो गए हैं मुख्य अभियंता के कर के बदले आठ पद होंगे जबकि अधीक्षण अभियंताओं की संख्या 30 से 40 हो जाएगी | कार्यपालिका अभियंताओं की संख्या 177 से 196 कर दी गई है सहायक अभियंताओं की संख्या अभी 775 है इसमें 108 की वृद्धि करते हुए 883 कर दिया गया है बैठे हुए पद वाले सहायक अभियंताओं कोई गुणवत्ता के विशेष जिम्मेदारी दी जाएगी | अभियंता के पद 1396 ही रहेगी | इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है |

Important Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top