Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: बिहार लघु उधोग योजना प्रति परिवार 2 लाख मिलेगा

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: यदि आप बिहार राज्य के निवासी हैं और गरीब परिवार से आते हैं तो बिहार सरकार के तरफ से स्वरोजगार के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी गई है | तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़कर आप दो-दो लाख रुपए के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते है |

साथ ही साथ आप सभी बिहार वासियों को बता दो की यदि आप इस योजना में आवेदन देना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन के माध्यम से इस योजना का आवेदन दे सकते हैं |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Overview

Name of The StateBihar
Article NameBihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024
Article TypeLatest Update/ Sarkari Yojana
Amount2 Lakh Per Family
Online Application Start Date05/02/2024
Online Application Last Date20/02/2024
Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: informationRead The Completely Article

बिहार सरकार की तरफ से बिहार लघु उधोग योजना का लिंक जारी, जाने कैसे और कब होगा आवेदन- Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

आप सभी बिहार वासियों की इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहता हूं | यदि आप बिहार के गरीब परिवार से आते हैं तो बिहार सरकार के तरफ से ₹200000 का लाभ लेकर आप अपना उद्योग लगा सकते हैं और अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं |

bihar laghu udyami yojana apply online करने के लिए लिंक को जारी कर दिया गया है | जिसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाएगा | और bihar laghu udyog yojana 2024 apply online का आवेदन 05/02/2024 से शुरू किया जाएगा जिसका अंतिम तिथि 20/02/2024 तो आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन लिया जाएगा |

इस योजना का लाभ बिहार राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा | बिहार सरकार के तरफ से अगले 5 वर्षों में गरीब परिवारों पर ढाई लाख करोड रुपए खर्च करेगी सरकार  नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: राज्य में गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो-दो लाख रुपया देने वाले योजना लागू हो गई है इसका फायदा बिहार के 94 लाख 33 हजार 312 गरीब परिवारों को होगा | अगले 5 वर्षों में इन सभी परिवारों को योजना के लाभ देने के लक्ष्य  ऑनलाइन आवेदन शुरू |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Important Dates

Online Application Start Date05/02/2024
Online Application Last Date20/02/2024
Apply ModeOnline

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Eligibility (योग्यता) 2 लाख लेने के लिए

योजना के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु अर्हतायें निम्न प्रकार होगी:-

  • आवेदन की तिथि को लाभुक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • लाभुक बिहार का निवासी होना चाहिए एवं उनके आधार कार्ड पर बिहार का पता अंकित होना चाहिए।
  • लाभुक की पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रु0 से कम होनी चाहिए। आवेदन देते समय अभ्यर्थी को राज्य सरकार द्वारा आय प्रमाण पत्र हेतु घोषित सक्षम प्राधिकार से निर्गत पारिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रु0 से कम होने का प्रमाण पत्र देना होगा।
  • मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा, अल्पसंख्यक) में लाभ प्राप्त कर चुके लाभुक मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के पात्र नहीं होंगे एवं इसी प्रकार मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना में लाभ प्राप्त करने वाले लाभुक मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (अनुसूचित जाति/जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, महिला, युवा, अल्पसंख्यक) हेतु पात्र नहीं होंगे। अर्थात दोनों में से एक ही योजना मैं लाभ प्राप्त किया जासकेगा।

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

 

Note:-

6000 तक आय वाले परिवारों को स्वरोजगार के लिए 2 लाख

आर्थिक सर्वे के आधार पर राज्य सरकार ने उन परिवारों को गरीब माना है जिनकी मासिक आय ₹6000 से कम होना चाहिए |

मुख्यमंत्री ने  घोषणा भी की 6000 तक आय वाले 94 लाख से अधिक परिवारों को स्वरोजगार के लिए सरकार 2 लाख रुपया देगी |  67 हजार  से अधिक भूमिहीन परिवारों को जमीन के लिए प्रति परिवार 60 हजार के बदले एक लाख रुपया देगी इस प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत दी इन पर ढाई लाख करोड रुपए खर्च होंगे इसे 5 साल में पूरा किया जाएगा  | गरीबी उन्मूलन के कई और उपायों की उन्होंने घोषणा की जीविका दिदिया अब शहरों में भी काम करेगी शहरी क्षेत्र में इनकी संख्या डेढ़ लाख होगी सतत जीविकोपार्जन योजना में दी जाने वाली राशि एक से बढ़कर 2 लाख कर दी जाएगी इन प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने स्वीकृत दे दी है |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Selection Process

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: लाभुका का चयन उद्योग विभाग की ओर से कंप्यूटर लॉटरी के जरिए होगा | कैबिनेट की स्वीकृति के बाद विभाग ने इस संबंधों में संकल्प जारी कर दिया गया है| आवेदन चयन और आवंटन आदि के संबंध में उद्योग विभाग मार्गदर्शिका तैयार कर रहा है इसका फायदा सभी वर्ग के गरीब परिवारों को मिलेगा |

जातीय सर्वे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इसकी घोषणा की थी इसके बाद 7 नवंबर को कैबिनेट ने भी इसे स्वीकृत कर दिया | संकल्प जारी करने के बाद उद्योग विभाग ने गरीब परिवारों को एक-एक व्यक्ति को दो-दो लाख रुपए देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है |

किस कोटि में कितने गरीब परिवार: जिन्हे मिलेगा 2-2 लाख 

कोटीगरीब परिवार
सामान्य वर्ग10,85,913
पिछड़ा वर्ग24,77,970
अत्यंत पिछड़ा वर्ग33,19,509
अनुसूचित जाति23,49,111
अनुसूचित जनजाति2,00,809
Total94,33,312

सभी वर्ग को होगा फायदा: बिहार लघु उद्योग योजना का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा राज्य के समान वर्ग के कुल परिवार में से 25.09%  पिछड़ा वर्ग में 33.16%  अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 33.58 % एससी 42.9% व एसटी  में से 42.70 फ़ीसदी गरीब परिवार है

उद्यम स्थापित करेंगे: गरीब परिवार का एक व्यक्ति इस राशि से उद्यम स्थापित कर रोजगार प्राप्त करेगा स्वरोजगार एवं विकास योजना के लिए अन्य सरकारी विभागों में चल रही कल्याणकारी योजना को  भी इसमें शामिल किया जाएगा

5 वर्ष में सभी गरीबों को मदद: जातीय सर्वे में पता चला कि सुबे के 34. 14 परिवार को मासिक आय 6000 से कम है बिहार में कुल परिवार को 2 करोड़ 76 लाख 28 हजार 995 है इसमें 94 लाख 33 हजार 312 इस श्रेणी में है इन्हीं परिवारों को मदद दी जाएगी अगले 5 वर्ष में इन परिवारों को एक-एक व्यक्ति को दो-दो लाख देने का लक्ष्य है |Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024

आपको बता दे की बिहार सरकार की तरफ से दो-दो लाख रुपया दिया जाएगा जो बिहार के निवासी होंगे और गरीब परिवार से आते होंगे उन्हीं को  पैसा दिया जाएगा | नीतीश कुमार का कहना है कि बिहार में 94 लाख गरीब परिवार है जिनके घरों में किसी प्रकार का रोजगार नहीं है तो उन्हें  दो-दो लाख रुपया गरीब परिवारों को बिहार राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा| और किसी भी प्रकार से इस पैसा को वापस नहीं देना होगा यह सरकार का कहना है |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: 3 किस्तों में मिलेगा लाभ

आप सभी को बता दो की बिहार सरकार की तरफ से ₹2 लाख का लाभ 3 किस्तों में दिया जाएगा |

  • पहली किस्त के तहत कल 25 % राशि प्रदान किया जाएगा |
  • दूसरी किस्त के तहत कुल 50% राशि प्रदान किया जाएगा | &
  • तीसरी किस्त के तहत कुल 25% राशि प्रदान किया जाएगा |

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Required Document

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन देने के लिए इन सभी दसवेजों की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार से है |

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आय प्रमाण पत्र (जिसमें 72000 से काम का आय होना चाहिए 1 साल में)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • Etc.

Read Also:-

The state plans to provide ₹2 lakhs to 94 lakh poor families and an additional ₹40,000 for housing. Out of the 2.76 crore families in the state, 59.13% have concrete houses while 39 lakh families live in slums. There are 63,850 homeless families. The Chief Minister announced a scheme with an annual budget of ₹50-50 crores, seeking assistance from the central government. He believes that Bihar can complete this project within two and a half years if granted special status.

इसमें राज्य के 94 लाख गरीब परिवारों को दो-दो लाख देने के अलावा जमीन के लिए आवासहीन हैं परिवारों को घर बनाने के लिए ₹40000 अधिक देने की योजना शामिल है प्रदेश में 2 करोड़ 76 लाख परिवार है इनमें से 59.13 फ़ीसदी के पक्का मकान है जबकि 39 लाख परिवार झोपड़ी में रहते हैं| 63 हजार 850 परिवार आवासहीन है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में घोषणा की उन्होंने कहा कि हर साल 50-50 करोड़ रूपया खर्च करने की सरकार के तरफ से योजना बनाई गई है उन्होंने इसके लिए केंद्र से भी मदद मांगी है और कहां की वह यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे दे तो बिहार यह काम दो से ढाई वर्षो में कर सकता है |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि देश में पहली बार जाति आधारित गणना में आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षणिक स्थिति से अवगत किया गया है जाति आधारित गणना की रिपोर्ट से यह प्रमाणित होता है कि राज्य सरकार की कार्यों का हर क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव पड़ा खासकर महिला उत्थान में काफी काम हुआ महिला साक्षरता में वृद्धि इसके प्रमाणित करके वर्ष 2011 से साक्षरता दर 61.8 फ़ीसदी था जो अब 79.70 फ़ीसदी हो गया है महिला साक्षरता 51.5 फ़ीसदी से बट करती 73.91 फ़ीसदी पर पहुंच गया है|

Bihar Laghu Udhyami Yojana Online 2024: Important Link

Online ApplyClick Here
Online Application Form SampleClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top