Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Bihar BPSC के तरफ से शिक्षक/प्रधानाअध्यापक के पद पर भर्ती ली जाएगी | यह भर्ती कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10, कक्षा 11 से 12, के लिए स्कूल शिक्षाको की भर्ती (द्वितीय चरण) और बीसी और ईबीसी कल्याण विभाग के तहत शिक्षक/ प्रधानाध्यापक की भर्ती ली जाएगी |
इसके साथ ही साथ हम आपके बता देना चाहते हैं कि Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023 के तहत कुल 1.10 लाख पद पर भर्ती ली जाएगी | इस पद के लिए आवेदन 5 नवंबर 2023 से  ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू किया जाएगा और 25 नवंबर 2023 तक (ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि )तक आवेदन कर सकते हैं |

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Overviews

Name of the commissionBihar Public Service Commission (BPSC)
Name of the articleBihar BPSC Teacher/Principal Online 2023
Article typeLatest Job
Number of vacancy1.10 lakh (Expected)
Application modeOnline
Apply application Start date05/11/2023 – 14/11/2023
Online application start date10/11/2023
Online application last date25/11/2023
Official websiteClick Here

बिहार बीपीएससी के तरफ से शिक्षक भर्ती 1.10 लाख पदों पर बहाली हेतु नोटिफिकेशन जारी, जाने कब से होगी आवेदन | Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023

इस लेख में आप सभी अभ्यर्थी का हार्दिक स्वागत करना चाहता हूं जो कि बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर भर्ती प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए BPSC के तरफ से एक सुनहरा अवसर निकाल कर आया है जिसमें आवेदन कर आप अपना शिक्षक के तौर पर अपना  कैरियर  बना सकते हैं | और Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023 के बारे में इस लेख में बताने वाले हैं |
साथ ही साथ आपको बता देना चाहता हूं की Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023 का आवेदन ऑनलाइन की प्रक्रिया अपनाते हुए इस भर्ती के लिए आप आवेदन दे सकते हैं आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है आप इस लेख को पढ़कर आसानी तरीका से आप अपना आवेदन शिक्षक भर्ती  के लिए दे सकते हैं और आप अपना शिक्षक के तौर पर कैरियरअपना बना सकते हैं |

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Important dates

Notification date27/10/2023
Apply application Registration date05/11/2023-14/11/2023
Apply Online application start date10/11/2023
Application Late Fee Registration & Payment date17/11/2023
Application last date25/11/2023
Exam start date07/12/2023
Exam last date12/12/2023

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Category Wise Fee

बिहार बीपीएससी टीचर की ऑनलाइन करने के लिए जाति वाइस आपको शुल्क निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है |

  • General /EWS/BC/EBC:- 750/-
  • SC/ST:- 200/-
  • Female/ Disability:- 200/-
  • Other State Cadidates:- 750/-

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Vacancy Shorts Details

आप कुछ बिंदुओं के मदद से रिक्त पदों के बारे में कुछ जानकारी ले सकते हैं जो इस प्रकार है |

  • Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023 के तहत रिक्त कुल 1.10 लाख पदों पर बंपर भर्ती ली जाएगी |
  • भर्ती के तहत कुल  70 हजार पदों पर भर्ती अधियाचना   आयोग के तहत भर्ती ली जाएगी |
  • आपको बता दे की पहले चरण की भर्ती  लेने के बाद कुल  40000 सीट रिक्त रह गई थी तो कुल मिलाकर 70000 और 40000 सीटों पर  दूसरे चरण में 110000 सीटों की भर्ती ली जाएगी |

इस रिक्त पदों पर बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण में आवेदन करके शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं |

इन्हे भी देखे

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Required Document

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार है

  • आवेदक युवा का आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस etc.
  • आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र (जाति/NCL/EWS) 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता नियोजन शिक्षक संबंधित दस्तावेज
  • CTET/BTET Paper-1 एवं दस्तावेज /प्रमाण पत्र
  • बिहार STET Paper-1 एवं दस्तेज/ प्रमाण पत्र
  • दक्षता दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • जन्मतिथि प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता (वर्ग 1 से लेकर 5) एवं दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता (वर्ग 9 से लेकर 10) एवं  दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता (वर्ग 1 से लेकर 12) एवं दस्तावेज प्रमाण पत्र
  • B.Ed/ M.Ed /D.El.Ed (वर्ग 1 से लेकर 5) एवं दस्तावेज प्रमाण पत्र 
  • etc .

इन सभी दस्तावेज को आपको तैयार रखना है फॉर्म को भरने के लिए ताकि आप आसानी तरीका से अपने दस्तावेज को अपलोड कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकेंगे

Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023: Vacancy Details

आपको कुछ बिंदुओं की मदद से रिक्त पदों के बारे में बताते हैं जो इस प्रकार है |

द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्तियां प्रतियोगिता परीक्षा
कक्षारिक्त पद
मध्य विद्यालय (कक्षा 6 से लेकर 8 तक)31982 पद
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक)18877 पद
माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9 से लेकर 10 तक) विशेष विद्यालय अध्यापक हेतु270 पद
उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से 12वीं )18577 पद
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत
प्रारंभिक शिक्षक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से लेकर 8 के लिए)234 पद
माध्यमिक शिक्षक स्नातक प्रशिक्षित (TGT) (कक्षा 9 से लेकर 10 के लिए)248 पद
उच्च माध्यमिक शिक्षक स्नाकोत्तर प्रशिक्षित (कक्षा 11वीं से लेकर 12वीं के लिए)403 पद
प्रधानाध्यापक हेतु रिक्त पद31 पद
कुल पद 70622 पद 

How To Apply Online Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023

बिहार शिक्षक भर्ती इस द्वितीय चरण में आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है

Step-1 Registration

  • Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023 का आवेदन करने के लिए सबसे पहले अधिकारी के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जाना है जो इस प्रकार होगा |Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023
  • उसके बाद Online Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फार्म खुलकर आ जाएगा | सही तरीका से भरने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है | रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके आपके मोबाइल पर आईडी और पासवर्ड चला जाएगा | और आप प्रिंट भी कर सकते हैं |

Step-2 Login For Apply Online

  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा |
  • आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने के बाद आपके सामने फार्म खुलकर आ जाएगा उसको सही तरीका से भरना है|
  • मांगे गए  सभी दस्तावेज को को स्कैन कर अपलोड करना होगा
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा
  • और अंत में आपको सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपको एक रसीद प्राप्त होगा उसको सुरक्षित रखना है

Important Links

Apply OnlineClick Here (Link will be Active on 05/11/2023)
Download NotificationClick Here
Distric Wise VacancyClass 6 to 8

Class 9 to 10

Class 9 to 10 (Special School Teacher)

Class 11 to 12

Joint TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top