यदि आप भी किसी प्रकार का सरकारी योजना का लाभ लेते हैं या लेना चाहते हैं या आप छात्र-छात्रा हैं स्कॉलरशिप का पैसा प्राप्त करने के लिए आवेदन किए हैं तो आपका अकाउंट आधार सीडेड होगा तब ही आधार कार्ड के द्वारा पैसा ट्रांसफर होगा तब आपके खाते में आएगा Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं की के बैंक खाता अकाउंट आधार सीडेड कैसे होगा |
आपको बता दें की ऑनलाइन के माध्यम से आप पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट आधार एनपीसीआई (NPCI ) DBT लिंक है कि नहीं तो इसके लिए आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुदा होना अति आवश्यक है तब ही आप OTP Verify कर के आप जान सकेंगे |
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: इस लेख में आपको पूरी बात बताई गई है बिल्कुल ध्यान से पढ़ कर आप अपना Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare कर सकते हैं |
Read Also :-
- Aadhaar Card Document Update 2024: How to Update Aadhaar Card Online
- Pm Kisan e KYC With Face 2024: ऐसे करे पीएम किसान eKYC फेस द्वारा, मोबाइल से
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: Overview
Article name | Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें |
Article Type | Latest Update/ Aadhaar Card Update |
Name of body | UIDAI/NPCI/DBT |
Benefit | सभी सरकारी योजना, स्कॉलरशिप का पैसा |
Application Mode | Offline/Online |
Official WebSite | Click Here |
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: इस लेख में हम आपका स्वागत करते हैं सभी जानकारी बताने वाले हैं कि आपका अकाउंट आधार से लिंक कैसे होगा और साथ ही साथ आधार सीडेड के भी बारे में हम आपको बताने वाले हैं तो पूरा इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़कर समझ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं|
अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट को आधार सीडेड करवाना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से उपलब्ध है यह लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको उसे बैंक में जाना होगा जिस बैंक का आपके पास अकाउंट होगा वहां पर जाकर आधार कार्ड की कॉपी बैंक खाता की कॉपी साथ ही साथ एक NPCI Aadhaar Linking Form भरकर वहां पर जमा करना होगा तब जाकर आपका अकाउंट बैंक आधार सीडेड होगा |
इसको लिंक करने के लिए आपको बैंक जाना बिल्कुल अनिवार्य है तब जाकर आपका Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare होगा इसके लिए आपको बैंक में कोई चार्ज नहीं देना होता है वहां पर जैसे ही अपना फार्म जमा करते हैं तो कुछ प्रक्रिया करके आपको बैंक अकाउंट को आधार सीडेड लिंक कर दिया जाता है |
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: ऑनलाइन लिंक कैसे करें
बैंक अकाउंट आधार सीडिंग ऑनलाइन लिंक करने का कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है कि आप आवेदन देकर अपना ऑनलाइन डीबीटी (DBT) एनपीसीआई (NPCI ) आधार सीडेड कर सकते हैं ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन देना आपको बैंक जाना जरूरी है तब भी आपका यह लिंक होगा अन्यथा आपका लिंक नहीं होगा
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: ऑफलाइन लिंक कैसे करें
अपने खाता को आधार सीटेट करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाना होगा और वहीं पर जाकर एक NPCI Aadhaar Linking Form भर के साथ में आधार कार्ड बैंक खाता पासबुक आपको देना होगा तब जाकर आपका अकाउंट आधार सीडेड होगा
- NPCI Seeding Link Form यह नीचे में फोटो के रूप में दिखाया गया है इसी फॉर्म को भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा जो FORM का लिंक नीचे में दिया गया है
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: लिंक करने के फायदे
कोई भी सरकारी योजना का पैसा या स्कॉलरशिप या सरकार द्वारा किसी भी योजना का पैसा अब डीबीटी (DBT) के माध्यम से दिया जाता है तब ही यह पैसा आपको मिल पाता है इसीलिए आपको बैंक अकाउंट को आधार सीडेड लिंक करना जरूरी है कब जाकर कोई भी पैसा होगा आपके खाते में डायरेक्ट बिना किसी रूकावट के आधार कार्ड के द्वारा आ जाएगा |
Note:- 1. बैंक अकाउंट को आधार सीडेड लिंक करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है नहीं आपको किसी भी प्रकार का कोई चालान वहां पर काटता है सभी बैंक का अलग-अलग रूल है सभी बैंक में आपको कोई पैसा नहीं लगता है लेकिन कुछ ऐसे बैंक हैं जहां पर आपको इसके लिए पैसा भी देना पड़ता है जैसे कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इसमें आपको ₹130-₹150 तक का चार्ज लिया जाता है और वह भी आपका कई बार ऐसे होता है
आपका बैंक अकाउंट आधार सीडेड नहीं भी होता है ऐसा नहीं है कि आपका केवल उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में ही पैसा देने के बाद आधार सीडेड नहीं होता है कई सारे और भी बैंक है जिसमें आपको काफी बार जाते-जाते आपका अभी तक DBT NPCI Aadhaar Seeding नहीं हुआ है |
Note:-2. बहुत बार ऐसा भी होता है की बैंक का चक्कर लगाते लगाते आपका Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare नहीं होता है उसके लिए आपको एक नया अकाउंट खुलवाना पड़ता है तब जाकर आपका बैंक अकाउंट आधार सीडेड हो पता है तब जाकर आप किसी भी सरकारी योजना साथी साथ स्कॉलरशिप का पैसा प्राप्त कर सकते हैं जब भी पैसा आपको आधार कार्ड के माध्यम से डाला जाएगा तो डायरेक्ट डीबीटी(DBT) के माध्यम से खाते में चलाएगा |
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare: कैसे करें चेक लिंक है कि नहीं
बैंक अकाउंट आधार सीडेड चेक करने के लिए आपको दो तरीका बताया गया है जो नीचे में देख सकते हैं
- सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशल साइट पर आकर
- नीचे में Bank Seeding Status पर क्लिक करना होगा
- आधार कार्ड की संख्या डालकर
- उसके बाद ओटीपी Fill कर के Login हो जाना है
- उसके बाद Bank Seeding Status क्लिक करना होगा
- दूसरा तरीका है सबसे पहले आपको NPCI की ऑफिशल साइट पर आना होगा
- Consumer वाले पर क्लिक करना होगा
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Kaise Kare:Important Links | |
NPCI DBT Link Form Download | Click Here |
Bank Seeding Status Check (Aadhaar) | Click Here |
Bank Seeding Status Check (NPCI) | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Official Website | 1. Click Here 2. Click Here |
बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग कैसे करें आधार सेटिंग करने के लिए सबसे पहले जिस बैंक का आपका अकाउंट होगा वहां पर जाकर अपना आधार सीडिंग कर सकते हैं |
बैंक अकाउंट में एनपीसीआई लिंक कैसे करें एनपीसीआई लिंक करने के लिए आपको बैंक में जाना होगा जिस बैंक का आपके पास अकाउंट होगा |
आधार सेटिंग कैसे किया जाता है आधार से लिंक करने का प्रक्रिया आपको बैंक द्वारा होता है जो फिंगर देकर अपने अकाउंट को आधार सेटिंग किया जाता है |