Cyber Complain Kaise Kare 2024

Cyber Complain Kaise Kare 2024: क्राइम होने पर शिकायत कैसे दर्ज करें ? पूरी जानकारी

Cyber Complain Kaise Kare 2024: जैसा कि आपको पता है आजकल ऑनलाइन धोखाधड़ी काफी बढ़ चुका है जिसके चलते आए दिन लोग ऑनलाइन अपराध के शिकार हो जाते हैं जिसको देखते हुए भारत सरकार ने एक अपना पोर्टल लंच किया जिस पर आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं साथी साथ आपको आने वाले दिन में आपके साथ कभी साइबर क्राइम नहीं हो इसके बारे में भी जानकारी हम देने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरे ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा और साइबर कंप्लेंट क्यों करते हैं उससे आपको क्या फायदा और क्या प्रक्रिया है |

Cyber Complain Kaise Kare 2024: Cyber Complain यह ऑनलाइन धोखाधड़ी फ्रॉड हुआ हो तो आप ऑनलाइन के माध्यम से साइबर कंप्लेंट कर सकते हैं तो लिए इस आर्टिकल में हम पूरी जानकारी दे दिए हैं की कैसे आपको ऑनलाइन के माध्यम से साइबर कंप्लेंट करना है

Read Also:-

 

Cyber Complain Kaise Kare 2024: Overview 

Article NameCyber Complain Kaise Kare 2024: क्राइम होने पर शिकायत कैसे दर्ज करें ? पूरी जानकारी
Article TypeLatest Update 
SchemeCyber Complain Kaise Kare 2024:
Application ModeOffline/Online 
Official websiteClick Here

Cyber Complain Kaise Kare 2024: सबसे पहले आपको साइबर कंप्लेंट करने के लिए स्थानीय थाना से सत्यापित करा के अपने जिले के या आपके नजदीक कोई साइबर थाना हो तो वहां  साइबर थाना में आवेदक को सबमिट कर सकते हैं इसके बाद उसे पर साइबर थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए आपकी शिकायत का समाधान करेगी यह पोर्टल भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत माननीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा 30 अगस्त 2019 को लांच किया गया था जो अभी 700 से अधिक जिले और 3900 से अधिक थाना में सुचारू रूप से चालू है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है |

Cyber Complain Kaise Kare 2024: कंप्लेंट करने का ऑफिशियल वेबसाइट Cybercrime.gov.in पोर्टल राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल के अंतर्गत आता है | जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं या आपको लगता है कि हमें ऑनलाइन कंप्लेंट करने में समस्या आ रही है तो आपको अपने जिला या नजदीकी साइबर थाना में जाकर Complain कर सकते हैं |

Cyber Complain Kaise Kare 2024: साइबर कम्प्लेन करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया है दोनों के माध्यम से आप अपना शिकायत दर्ज कर सकते हैं साथ ही सरकार ने पोर्टल के साथ-साथ एक हेल्पलाइन नंबर 1930 भी जारी किया है जिससे आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं

किन घटनाओं पर आप कर सकते हैं साइबर शिकायत ? Cyber Complain Kaise Kare 2024:

कुछ आपको नीचे दिए गए लेख में बताया गया है की कौन-कौन सी स्थिति में साइबर कम्प्लेन किया जाता है:

  • फाइनेंशियल फ्रॉड(पैसे के लेनदेन संबंधित)
  • आपत्तिजनक वीडियो या तस्वीर
  • फेक प्रोफाइल (सोशल मीडिया)
  • अभद्र टिप्पणी 
  • ऑनलाइन चाइल्ड ट्रैफिकिंग
  • चाइल्ड एब्यूज
  • चाइल्ड पॉर्नोग्राफी
  • महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी
  • मोबाइल क्राइम
  • सोशल मीडिया क्राइम
  • रेनसम(जब कोई आपका तस्वीर या आपका सोशल मीडिया अकाउंट के बदले पैसा मांगता है )
  • क्रिप्टो करेंसी
  • यौन एक्सप्लिसिट कंटेंट
  • साइबर बुलीइंग
  • हैकिंग
  • कोई भी अपराध जो साइबर से जुड़ा हो (आदि )

इस प्रकार से अगर आपके साथ कोई घटना होता है तो आप साइबर कम्प्लेन (Cyber Complain Kaise Kare 2024) आप कर सकते हैं यह प्रक्रिया आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध है|

Cyber Complain Kaise Kare 2024: साइबर अपराध से जुड़ी समस्याओं का कैसे शिकायत दर्ज करें ? 

साइबर अपराध से जुड़ी समस्याओं का दो प्रकार से आवेदन दे सकते हैं-

  1. ऑफलाइन
  2. ऑनलाइन

 

  1. ऑफलाइन:-इस प्रक्रिया में केवल आपको ऑफलाइन के माध्यम से साइबर अपराध जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा आवेदन देने के लिए आपका जिला या नजदीकी साइबर थाना हो वहां पर एक आवेदन देकर अपना समस्या के बारे में बात कर शिकायत दर्ज कर सकते हैं पूरी कम आवेदन देने के बाद ही आपके आवेदन के द्वारा ऑनलाइन एक्शन लिया जाएगा और जो भी आपका समस्या होगा उसको समाधान किया जाएगा | 
  2. ऑनलाइन:-इस प्रक्रिया में केवल आपको ऑनलाइन के माध्यम से साइबर अपराध की जुड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा जिसमें आपको ऑनलाइन आवेदन देना होगा और जो भी समस्या जैसे आपके साथ कुछ हुआ होगा सभी बात को लिखकर आप ऑनलाइन के माध्यम से कंप्लेंट दे सकते हैं कंप्लेंट देने के बाद ही आपके आवेदन के द्वारा ऑनलाइन एक्शन लिया जाएगा और जो भी समस्या होगा उसको समाधान भी किया जाएगा | 

NOTE :-अगर आप चाहे तो अपना कम्प्लेन इस प्रकार भी दे सकते हैं-

1. बिना अपनी पहचान बताएं महिला संबंधित या बच्चों से संबंधित कंप्लेंट दर्ज कर सकते हैं

2. दूसरा citizen account  बनाकर लॉगिन करके तब शिकायत दर्ज कर सकते हैं|

 

1. बिना अपनी पहचान बताएं महिला संबंधित या बच्चों से संबंधित कंप्लेंट दर्ज  कैसे करें ?

नीचे जो लिंक दिया गया है जैसे ही आप Cybercrime.gov.in पर क्लिक करेंगे ऑफिशल वेबसाइट ओपन कर सकते हैं

Cyber Complain Kaise Kare 2024

आपको एक इंटरफेस खुलकर दिखेगा जिसमें ऊपर की तरफ पहले तब ही दिखेगा जिसमें दो औरतों और दो बच्चों की तस्वीर लगी होगी उसे पर क्लिक कर सकते हैं | 

Cyber Complain Kaise Kare 2024

वहां पर Women/child Related Crime लिखा होगा और साथ में दो Tab Report Anonymously  और Register and Track आपको Report Anonymously पर क्लिक करना है उसके बाद File  a Complain पर क्लिक करना है उसके बाद I accept पर क्लिक करना है फिर आपको एक report anonymously का tab खुल जाएगा जिसमें आप कंप्लेंट कर सकते हैं | अगर आपको किसी प्रकार की कंप्लेंट करने में दिक्कत होती है तो आप 1930 पर कॉल लगाकर अपना समाधान पा सकते हैं |

2.Citizen Account कैसे बना कर शिकायत दर्ज करें ?

जब आप Cybercrime.gov.in वेबसाइट खोलोगे तो आपको नींद मेनू में फाइनेंशियल फ्रॉड अदर साइबर क्राइम और वीमेन चाइल्ड रिलेटेड क्रीम के ऑप्शंस देखेंगे उसमें आप किसी मैं भी क्लिक करके रजिस्टर कंप्लेंट पर जाएंगे उसके बाद  file  a complain पर क्लिक करना है उसके बाद I accept पर क्लिक करना है Citizen login tab  दिखेगा आपको Click Here for new User पर क्लिक करके अपनी आईडी बना लेनी है |

फिर आपको citizen login में जाकर अपनी डिटेल्स भर के login कर लेना है फिर आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं |

Cyber Complain Kaise Kare 2024: Important Link

Cyber Complain Kaise Kare 2024Click Here
Telegram JoinClick Here
Whatsapp JoinClick Here
Official WebsiteClick Here
साइबर कंप्लेंट कैसे करें?
यह कंप्लेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में उपलब्ध है ऑफलाइन साइबर थाना में जाकर कर सकते हैं और ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं
Cyber Complain Kaise Kare 2024:?
साइबर कंप्लेंट करने के लिए सबसे पहले आपको नजदीक अपने थाना में कंप्लेंट करना होगा उसके बाद साइबर थाना में कंप्लेंट होगा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top