Bihar LPC Online Apply 2024

Bihar LPC Online Apply 2024: LPC ऑनलाइन कैसे करें |

Bihar LPC Online Apply 2024

Bihar LPC Online Apply 2024: यदि आप बिहार के निवासी हैं और अपनी जमीन का LPC बनवाना चाहते हैं यानी भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र तो आपको कैसे बनवाना होगा इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया बताई गई है |

भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (LPC Certificate) बनवाने के लिए आपको की आवेदन कैसे करना होगा पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है| यदि आप जिस जमीन का LPC बनवाने वाले हैं उनका डिटेल Biharbhumi की वेबसाइट पर होनी चाहिए |

Bihar LPC Online Apply 2024: Overview

Name of Departmentराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
Article NameBihar LPC Online Apply 2024: LPC ऑनलाइन कैसे करें |
Article TypeLatest Update/ Certificate
Name of CertificateLand Possession Certificate(LPC)
Application ModeOnline
Official WebsiteClick Here

भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र (LPC) कैसे बनाएं, जाने पूरी प्रक्रिया-Bihar LPC Online Apply 2024

आप सभी LPC आवेदक को इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहता हूं यदि आप अपना भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया बताई गई है |

भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है आप ऑनलाइन के माध्यम से आप अपना LPC बनवा सकते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप आसानी तरीका से आप अपने जमीन का एलपीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं |

Rad Also:-

Bihar LPC Online Apply 2024: Important Document

LPC बनवाने के लिए इन सभी दस्तावेजों को पूर्ति करना होगा जो इस प्रकार से हैं |

  • आपकी जमीन का Details Biharbhumi के पोर्टल पर होना चाहिए |
  • खाता
  • खेसरा
  • थाना नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी 
  • आधार कार्ड
  • Affidavit Patra For LPC

Bihar LPC Online Apply 2024: Benefits

LPC बनवाने के बाद आप निम्न प्रकार से LPC का लाभ ले सकते हैं |

  • LPC के माध्यम से आप अपने जमीन का सही ब्यौरा स्थापित कर सकते हैं
  • आप अपने जमीन पर मालिकाना हक जमा सकते हैं और उसे जमीन का मालिकाना सर्टिफिकेट आप प्राप्त कर सकते हैं
  • LPC  सर्टिफिकेट बनवाने का सबसे बड़ा लाभ या रहता है कि आपकी जमीन पर अगर कोई दूसरा व्यक्ति कब्जा करता है तो आपके पास जमीन का प्रमाण पत्र रहता है इसकी मदद से आप कहीं भी LPC को देखा कर उसे जमीन पर अपना डिग्री ले सकते हैं |
  • अगर आप होम लोन आदि किसी भी प्रकार का बैंक संबंधित लोन लेना चाहते हैं तो आपको LPC के माध्यम से आपका लोन लेने में किसी प्रकार के भी दिक्कत नहीं होगी |
  • LPC से आप कृषि विभाग में Loan प्राप्त कर सकते हैं |
  • भूमि दखल  कब्जा प्रमाण पत्र से आप ट्रैक्टर खरीदने पर साथ में मोटर खरीदने पर भी अनुदान ले सकते हैं |
  • LPC सर्टिफिकेट के माध्यम से आपको अपने पुराने जमीन का भी हिस्सा मिल सकता है
  • भूमि दखल कब्जा प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आपकी जमीन पर कोई भी व्यक्ति कब्जा नहीं कर सकता है |

Bihar LPC Online Apply 2024: LPC Uses

LPC की आवश्यकता बहुत जगह पड़ती है जो इस प्रकार से दिया गया है |

  • सरकारी लाभ लेने में
  • बैंक से लोन लेने में
  • जमीन पर लोन लेने में
  • सरकारी किसान योजना के आवेदन में एलसी का जरूरत पड़ता है
  • किसानों के लिए कृषि लोन KCC लेने में  

How To Apply for Bihar LPC Online Apply 2024

Land Possession Certificate बनवाने के लिए कुछ इस प्रकार से आपको ऑनलाइन के माध्यम से  करना होगा :

  • Land Possession Certificate LPC Online Apply 2024 करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए गए वेबसाइट पर आना होगा
    Bihar LPC Online Apply 2024
  •  इस वेबसाइट पर आने के बाद आपका आईडी बना होगा तो मोबाइल नंबर कैप्चर डालकर साइन इन पर क्लिक करना होगा अगर नहीं बना है तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद ही आपके लॉगिन करना होगा जो आपको इस प्रकार होगा
    Bihar LPC Online Apply 2024
  • अब आपको एलपीसी ऑनलाइन आवेदन करने पर क्लिक करना होगा जो इस प्रकार है| क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा|
  • उसके बाद जिला और आंचल को Select करना है उसके बाद नया LPC आवेदन करें पर क्लिक करना है | Bihar LPC Online Apply 2024
  • उसके बाद सभी सबसे आसान होगा जमाबंदी संख्या डालकर Search पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा | मेंBihar LPC Online Apply 2024
  • उसके बाद आपका नाम आ जाएगा उसके बाद चयन करें पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा |Bihar LPC Online Apply 2024
  • उसके बाद Apply For LPC पर  क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा |Bihar LPC Online Apply 2024
  • उसके बाद सभी Details को डालना है और अपने दस्तावेज को अपलोड करना होगा उसके बाद कैप्चा डालकर Save & Next क्लिक करना है
  • उसके बाद सभी स्टेप को पूर्ति करने के बाद फाइनल सबमिट करना होगा |
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आपको आवेदन का फोटो कॉपी और दस्तावेज का फोटो कॉपी आपको अपने ब्लॉक में जमा करना होगा |
  • जमा करने के बाद आपका LPC का Veryfication किया जाएगा उसके बाद आपका LPC बन कर तैयार हो जाएगा |
Important Links
Online Apply For LPCClick Here
Status For LPCClick Here
Affidavit Form DownloadDownload
Online Apply For Dakhil KharijClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top