Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024: यदि आप बिहार विधानसभा में Security Guard, Driver, Office Attendant, Data Entry Operator के पद पर आवेदन दिए हुए हैं | और उसके सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है |

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024:- बिहार विधानसभा में Security Guard, Driver, Office Attendant, Data Entry Operator के पद पर आवेदन  दिए हुए हैं और सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया बताई गई है क्या आपको कहां से और कैसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जाते हैं |

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024: Overview

Name of the VacancyBihar Vidhan Sabha Sachivalay Vacancy
Article NameBihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024
Article TypeLatest Update/Syllabus
Name of The Post
  • Security Guard
  • Driver
  • Office Attendant
  • Data Entry Operator
Application ModeOnline
Official WebsiteClick here

बिहार विधानसभा के तरफ से अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए सिलेबस का प्रक्रिया जाने-Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024

आप सभी आवेदक को इस आर्टिकल में स्वागत करना चाहता हूं यदि आप बिहार विधानसभा सचिवालय में Security Guard, Driver, Office Attendant, Data Entry Operator के पद पर आवेदन दिए हुए हैं और उनका एग्जाम देंगे और उसके सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी दी गई है |

Read Also:-

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024: Age Limit

  • For Security Guard: 18-25 Years 
  • For Driver And Office Attendance Post: 18-37 Years 

Bihar Vidhan Sabha Sachivalaya Vacancy Syllabus 2024: Eligibility

Post NameRequired Eligibility
Security Guard Advt NO.:02/2023
  • Passed (10 + 2) Intermediate Any Recognized Board in India
Data Entry Operator Advt No. 03/2023
  • Passed (10 + 2) Intermediate Any Recognized Board in India 8000 per Hr Key Depression Typing Speed on Computer.
Driver Advt No. 04/2023
  • Class 10th with Valid LMV / HMV Driving Licence
Office Attendant Advt No. 05/2023
  • Class 10th Matric Exam Passed in Any Recognised Board in India
Preliminary Exam Syllabus
विषयप्रश्नों की संख्या
सामान्य अध्ययन40
सामान्य विज्ञान एवं गणित30
मानसिक क्षमता एवं तार्तिक विचार30

सामान्य अध्ययन

  • इन प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी को उसके आसपास के वातावरण के सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जांच करना होगा| वर्तमान घटनाओं और दिन प्रतिदिन की घटनाओं की सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामले की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न में शामिल किए जाएंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है इसमें विशेष रूप से बिहार, भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में यथासंभव प्रश्न पूछे जाएंगे |
  • सम-सामयिक विषय:- महत्वपूर्ण राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय सम-सामयिक घटनाएं, वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, खेल खिलाड़ी|
  • भारत और उसके पड़ोसी देश:- पड़ोसी देश का इतिहास, भारत एवं बिहार का इतिहास/संस्कृति/भूगोल/आर्थिक परिदृश्य/कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों के प्रमुख विशेषताएं, भारत का संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली, भारत के संवैधानिक एवं संसदीय प्रणाली का उद्भव एवं क्रमिक विकास, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आंदोलन में बिहार का योगदान,

सामान्य विज्ञान एवं गणित

इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से यथासंभव प्रश्न पूछे जाएंगे

  • सामान्य विज्ञान:- भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान
  • गणित:- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अवकलन, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रिया, प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज एवं लाभ और हानि

मानसिक क्षमता एवं तार्तिक विचार

  • इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं| इस घातक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं:- सदृश्य, समानता एवं  भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंकगणित तर्क शक्ति, अंक गणितीय संख्या, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला एवं कूट लेखन एवं कूट व्याख्या |
Mains Exam Syllabus
  • प्रथम पत्र-
    अंक- 100, अवधि- 2 घंटा
    हिंदी भाषा का ज्ञान:- निबंध, पत्र लेखन, व्याकरण, वाक्य विन्यास, संक्षेपण |
    मुख्य परीक्षा के प्रथम पत्र हिंदी विषय में 30% है जो अनिवार्य होगा किंतु मेघा सूची के परियोजना अर्थ इसकी गणना नहीं की जाएगी | जो उम्मीदवार इस पत्र में तीसरा अंक प्राप्त नहीं करते हैं तो उनका मुख्य रूप से परीक्षा के दूसरे पत्र का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा| तथा वे मुख्य परीक्षा में योग्यता प्राप्त नहीं समझ जाएंगे |
  • द्वितीय पत्र
    अंक-100, अवधि-2 घंटा
    सामान्य अध्ययन(80 अंक):- विश्व/भारत/बिहार का इतिहास/भूगोल, अर्थव्यवस्था, संस्कृति, राजनीतिक व्यवस्था, कृषि, पंचायती राज व्यवस्था, पंचवर्षीय योजना, भारत का स्वतंत्रता आंदोलन, महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाएं, भारत का संविधान एवं उसकी मुख्य विशेषताएं, प्रस्तावना, मौलिक अधिकार, राज्य की नीति के निदेशक तत्व, मूल कर्तव्य, राष्ट्रपति और राज्यपाल की संवैधानिक स्थिति और शक्तियां, राज्य का विधानमंडल, राज्य विधान मंडल के अधिकारी, बिहार विधान मंडल के सदस्यों के निहर्ताएं, शक्तियां एवं विशेष अधिकार, विधाई प्रक्रिया एवं विधाई कार्य, वित्तीय विषयों के संबंध में प्रक्रिया , उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय, -अधिकार क्षेत्र, शक्तियां, न्यायाधीशों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण, अधिकारों का विभाजन, संघ और राज्य के बीच विधायक एवं प्रशासनिक शक्तियों का वितरण, चुनाव, आपात उपबंध, संविधान का संशोधन, अन्य संबंधित मुद्दे और दसवीं अनुसूची |

    संख्यात्मक योग्यता (20 अंक):-संख्या पद्धति से संबंध प्रश्न, पूर्ण संख्याओं का अभिकलां, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंकगणितीय संक्रियाएं, प्रतिशत अनुपात तथा समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, समय एवं दूरी |

Important Links

Join TelegramClick Here
Join WhatsAppClick Here
Official WebsiteClick Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top