अगले 5 सालों तक राशन फ्री: प्रधानमंत्री–गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों को अगले और 5 साल तक मुक्त राशन मिलेगा यह घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कि उन्होंने कहा कि मैंने निश्चय कर लिया है कि गरीबों को मुक्त राशन देने वाले इस योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी आपका यह प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय करने की ताकत देता है |
कोरोना काल में शुरू हुई यह योजना अब वर्ष 2028 तक: अगले 5 सालों तक राशन फ्री
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का पैकेज गरीबों के लिए एक व्यापक राहत पैकेज है इसे कोरोना काल में पैदा हुए हालात से निपटने के लिए शुरू किया गया था इसके घोषणा 2020 में की गई थी सरकार ने पहले दिसंबर 2023 तक के लिए इसे बढ़ाया था अब इसे 5 साल और यानी दिसंबर 2028 तक बढ़ाया जाने की घोषणा पीएम ने की है
क्या है योजना
- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण ऑन योजना के तहत गरीबों को 5 किलो गेहूं या चावल मुफ्त में मिलता है इसका मकसद सबसे गरीब लोगों तक भोजन पहुंचना है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें कहीं और भटकना न पड़े |
Read Also:-
- Bihar BPSC Teacher/Principal Online 2023
- CTET January 2024 Form Online
- Brabu Part 1 Result Download 2022-25
- Sahara Money Refund Resubimmsion Online 2023
- Bihar Matric Dummy Admit Card Download 2024
- Bihar Sub Inspector SI Prohibition Online 2023: बिहार मधनिषेध दरोगा भर्ती 2023
- SSC Stenographer Answer Key
- PPU UG 1st Semester Exam Form 2023-27
जाने कब तक मिलेगा राशन फ्री-अगले 5 सालों तक राशन फ्री
इस आर्टिकल में हम यही बताने वाले हैं की आपको सरकार के तरफ से कब तक अनाज फ्री में प्रदान किया जाएगा तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ कर आप इस योजना के लाभ ले सकते हैं |
- यह योजना 2020 में शुरू किया गया था की गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आपको अनाज फ्री मिलेगा |
- लेकिन इस योजना को दिसंबर 2023 तक बढ़ाया गया गया था लेकिन
- इस योजना को प्रधानमंत्री के द्वारा अगले 5 साल यानी दिसंबर 2028 तक आपको गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आपको अनाज फ्री में दिया जाएगा |